वोटर आई डी कार्ड कैसे बनाएं मोबाइल से 

 

वोटर आई डी  कार्ड कार्ड मोबाइल से बनाने  के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल  पे जाना होगा और आप जैसे ही गूगल पर जायेंगे तब आपको गूगल के सर्च बॉक्स में टाइप करना होगा https://voters.eci.gov.in/ जैसे ही आप गूगल पर ये वेबसाइट को टाइप करेंगे तब आपके सामने एक वेबसाइट खुल जाएगी जिस पर लिखा होगा National Voter Service Portal आप इसी वेबसाइट के माध्यम से अपना वोटर कार्ड ऑनलाइन अपने मोबाइल से बना सकते है वोटर आई डी कार्ड बनाने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए तभी आप वोटर आई डी  कार्ड बनाने के लिए पात्र होंगे और तभी आप अपना वोटर आई डी कार्ड ऑनलाइन अपने मोबाइल से ही बना पाएंगे वोटर आई डी कार्ड बनाने के लिए आपको कोई भी शुल्क नहीं देना होता है और आप अपना वोटर आई डी  कार्ड मोबाइल द्वारा Play Store Se Voter Helpline App डाउनलोड करने के बाद भी ऑनलाइन बना सकते है वो भी घर बैठे https://voters.eci.gov.in/ की वेबसाइट को खोल लेना है और फिर आपको न्यू Voter ID Card बनाने के लिए फॉर्म 6 को भरना  होगा फॉर्म 6 को कैसे भरे इसकी जानकारी नीचे दी गई है कृपया नीचे दी गई जानकारी को देखें

 

 

 

 

 

PVC Voter ID Card Apply Online

अगर आप 18 वर्ष के हो गए ही तब आप राष्ट्रीय मतदाता पोर्टल पर अपना वोटर आई डी  कार्ड ऑनलाइन बनाने के पात्र है और अब आप अपना PVC VOTER ID CARD ऑनलाइन दो माध्यम से बना सकते हो पहला माध्यम आप राष्ट्रीय मतदाता पोर्टल की वेबसाइट पर जाकर अपना वोटर ID CARD  बना सकते हो और दूसरा माध्यम आप Play Store Se Voter Helpline App डाउनलोड करने के बाद उस माध्यम से भी बना सकते है आइए अब हम आपको विस्तार से बताते है की आप अपना PVC VOTER ID CARD ऑनलाइन घर बैठे कैसे बना सकते है या आप अपने मोबाइल से कैसे ऑनलाइन कर सकते है आपको अपना PVC VOTER ID CARD  के लिए सबसे पहले अपना एक फोटो 50KB से काम के साइज का बनाकर रख लेना हो और आपको अपने आधार कार्ड का साइज 2 MB से काम का बना कर रखना है और फिर उसके बाद आपको

 

 

 

 

Voter ID Card Online Application Form 6

 

 

Form 6 को भरना होगा ऑनलाइन ही आप न्यू VOTER ID CARD  के लिए इसी फॉर्म को भरना होगा तभी आपका न्यू VOTER ID CARD   बनेगा फॉर्म को भरने के लिए सबसे पहले आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको अपनी ईमेल और अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से OTP Verify करके आपको एक Login ID or Password बना लेना होगा और फिर उसी Login ID or Password के सात Login करके आपको वेबसाइट के Form 6 में प्रवेश होना होगा जैसे  ही आप Login करेंगे तो आपको Form 6  में प्रवेश कर देगा और फिर आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा जिस फॉर्म को आपको भरना होगा सबसे पहले आप अपना राज्य को Select करेंगे और फिर अपना डिस्ट्रिक्ट Select करेंगे और फिर नीचे आप अपनी विधानसभा को Select करेंगे उसके बाद आप नीचे  अपनी पर्सनल जानकारी दर्ज करेंगे जैसे अपना नाम दर्ज करेंगे और नीचे द्वारा नाम दर्ज करने के लिए क्लिक करेंगे तन नीचे आपका नाम हिंदी में दर्ज हो जायेगा आपको हिंदी में नाम दर्ज करने के जरुरत नहीं पढ़ेगी और अपने जन्म तिथि दर्ज करने के बाद आपको Next  करना है और आपको फिर नीचे अपने पिता या पति को Select करके उनका नाम दर्ज करना है और उसके बाद फिर नीचे  Next  करना है इसी प्रकार से आप अपनी जानकारी दर्ज करके Next करते हुए नीचे पहुँच जायेंगे जाया आपको अपना फोटो और आधार कार्ड अपलोड करके अपने Form 6 का Submit करना होगा जैसे ही आप Submit करेंगे  तब आपका फॉर्म Submit  हो जायेगा और आपका वोटर कार्ड 15 के अंदर अंदर आपके पते पर भेज दिया जायेगा

 

 

 

 

PVC Voter ID Card Download

PVC VOTER ID CARD डाउनलोड करने के लिए आपको वोटर कार्ड की वेबसाइट पर जाना होगा जहाँ से आप अपना वोटर कार्ड डाउनलोड करेंगे  डाउनलोड करने के लिए कृपया  PVC VOTER ID CARD की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ पर जाना होगा जाना से आप अपना वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते है और आप अपना वोटर कार्ड ऑनलाइन ही डाउनलोड कर सकते है वो भी अपने मोबाइल से आप अपने मोबाइल से अपना वोटर कार्ड डाउनलोड  करने के लिए आपको वेबसाइट पर जाकर अपने login ID or Password को डालकर login  करना होगा जैसे ही आप login हो जायेंगे तब आपके सामने E-EPIC  डाउनलोड करने का Option दिखाई देगा और आपको उसी पर क्लिक करना होगा अपना वोटर कार्ड को डाउनलोड   करने के लिए आपको अपना वोटर कार्ड को डाउनलोड करने के लिए अपने वोटर कार्ड का नंबर दर्ज  करने के लिए बोला  जायेगा और आप अपना वोटर कार्ड नंबर जैसे ही दर्ज करेंगे तब आपका वोटर कार्ड ऑनलाइन ही  डाउनलोड हो जायेगा इसी प्रकार आप अपना PVC VOTER ID CARD डाउनलोड कर सकते है आप अपना वोटर कार्ड को Voter Helpline App  के द्वारा भी डाउनलोड कर सकते है Voter Helpline App से डाउनलोड करने के लिए भी आप इसी स्टेप को फॉलो करना होगा

 

 

 

 

 

Voter ID Card Check Online 

 

आप अपने VOTER ID CARD का Status ऑनलाइन ही चेक कर सकते है वो भी घर बैठे आपको Status चेक करने के लिए वोटर कार्ड की वेबसाइट पर जाना होगा और आप वोटर  कार्ड की वेबसाइट पर जाकर अपना वोटर कार्ड का Status  चेक कर सकते है वोटर कार्ड  बना है या नहीं  ये जानने के लिए आपको सबसे पहले वोटर कार्ड की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ पर जाना होगा और आप वेबसाइट पर जाकर अपने वोटर कार्ड का Status  चेक करने के लिए आपको अपने Login ID or Password के सात Login होना होगा और आप  फिर अपने वोटर कार्ड का Status ऑनलाइन ही अपने मोबाइल से चेक कर सकते है वहाँ  आपको Status चेक करने के लिए आपका Application नंबर दर्ज  करने के लिए बोला जायेगा और आप अपना Application नंबर दर्ज करेंगे तब आपके वोटर कार्ड का Status ऑनलाइन ही आपके सामने दिखाई देगा आप इस प्रकार अपने वोटर कार्ड का Status ऑनलाइन ही अपने मोबाइल से चेक कर सकते है वो भी घर बैठे है आप अपने वोटर कार्ड का Status ऑनलाइन चेक करने के सात सात अपना वोटर कार्ड डाउनलोड भी कर सकते  बस आपको वोटर कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपना वोटर कार्ड नंबर को दर्ज करना होगा जहाँ आपसे वोटर कार्ड नंबर को दर्ज करने के लिए बोला जायेगा जैसे ही आप दर्ज करेंगे तब आपका वोटर कार्ड डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा और आप अपने वोटर कार्ड को ऑनलाइन इस प्रकार से डाउनलोड कर सकते है वो भी मोबाइल  से ऑनलाइन घर बैठे बिना कही जाए  अपने मोबाइल से फ्री में

 

 

 

 

Important Links 

New Voter Card Apply Online Form 6

Click Here 

Check Status PVC Voter Card 

Click Here 

Download PVC Voter ID Card 

Click Here 

Search Name Voter Card List 

Click Here 

Correction Voter Card Apply Form 8

Click Here 

How To Video

Click Here 

Official Website 

Click Here 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top